Sunday, October 13, 2013

मई 2013 में साउथ अफ्रिका

मई 2013 में साउथ अफ्रिका जाने का अवसर मिला। नैरोबी हवाई अड्डे पर एक अफ्रीकी मूल की महिला हंसते हुए हमलोगों के पास आयीं और मेरी पत्नी के बालों को अपने हाथ में लेकर आश्चर्य व्यक्त किया - हाय! यह असली है। उसने खींचकर कन्फर्म किया। वह तथा ट्रिप के अन्य फोटों 


नैरोबी हवाई अड्डे के लाउन्ज में 




टेबल माउंटेन जोहंस्बर्ग का रोप वे 


टेबल माउंटेन जोहंस्बर्ग का रोप वे 


टेबल माउंटेन जोहंस्बर्ग के टॉप पर पत्नी सरिता 


टेबल माउंटेन जोहंस्बर्ग के टॉप पर पत्नी सरिता 


पत्नी के सहयोग से मई भी पंहुचा टेबल माउंटेन जोहंस्बर्ग के टॉप पर


केप ऑफ़ गुड होप - समुन्द्र तट पर 


कांगो केव के रस्ते में पत्नी सरिता 


निस ना के गार्डन में 


सील साईट  का एक दृश्य 


सील आइलैंड पर विश्राम करती सील मछलियाँ 


सील आइलैंड पर विश्राम करती सील मछलियाँ 


सील आइलैंड पर पत्नी के साथ 


केप ऑफ़ गुड होप 


केप ऑफ़ गुड होप 


अफ्रीका का दक्षिण पश्चिम सीमांत केप ऑफ़ गुड होप (उत्तम आशा अंतरिम) का विहंगम दृश्य 

प्रख्यात आलोचक सुशील सिद्धार्थ के सम्पादन में ‘दूसरी परम्परा’ के प्रवेशांक (सितम्बर-नवम्बर 2013) में रसायन और उसके आलम्ब पर आधारित मेरे एक आख्यान का अंश

प्रख्यात आलोचक सुशील सिद्धार्थ के सम्पादन में ‘दूसरी परम्परा’ नाम से एक साहित्यिक पत्रिका का प्रकाश प्रारंभ हुआ है। इसके प्रवेशांक (सितम्बर-नवम्बर 2013) में लेखन के रसायन और उसके आलम्ब पर आधारित मेरे एक आख्यान का अंश प्रकाशित हुआ है जो ब्लाग के पाठकों के लिए यहाँ प्रस्तुत है।
123-सी, पाॅकेट-सी, मयूर विहार, फेज-2, दिल्ली-110 091












साहित्यिक पत्रिका संवेद अंक-60 में दुर्गाप्रसाद गुप्त द्वारा मेरे उपन्यास ‘त्रिशुल’ पर लिखित आलेख ‘प्रतिरोध’ के परिप्रेक्ष्य का काउन्टर टेक्स्ट’

साहित्यिक पत्रिका संवेद ने अपना अंक-60 हिन्दी के बीस उपन्यासों की समीक्षा पर केन्द्रित किया है। 
इसमें दुर्गाप्रसाद गुप्त द्वारा मेरे उपन्यास ‘त्रिशुल’ पर लिखित आलेख ‘प्रतिरोध’ के परिप्रेक्ष्य का काउन्टर टेक्स्ट’ भी संकलित है जिसे ब्लाग के पाठकों के लिए यहाँ प्रस्तुत किया जा रहा है। 
संवेद सम्पादक: किशन का कालजयी, एफ-3/28.29, सेक्टर-16, रोहिणी, दिल्ली - 110089 
Ph. : 91-11-27891526, Email : samvedmonthly@gmail.com











उज्जैन से प्रकाशित साहित्यिक पत्रिका ‘समावर्तन’ के सितम्बर 2013 अंक में प्रकाशित रचना

उज्जैन से प्रकाशित साहित्यिक पत्रिका ‘समावर्तन’ ने अपने सितम्बर 2013 के अंक का एक खंड मेरे रचना कर्म पर केन्द्रित किया है जो ब्लाग के पाठकों के लिए यहाँ प्रस्तुत है। 

(सम्पादकीय कार्यालय: माधवी, 129, दशहरा मैदान, उज्जैन मध्य प्रदेश - 456010 )
Ph.  07342524457 email : samavartan@yahoo.com

















‘दृश्यांतर’ पत्रिका के प्रवेशांक (अक्टूबर २०१३) में माँ पर केन्द्रित मेरा एक संस्मरण

दूरदर्शन द्वारा प्रकाशित ‘दृश्यांतर’ पत्रिका के प्रवेशांक  (अक्टूबर २०१३)  में माँ पर केन्द्रित मेरा एक संस्मरण प्रकाशित हुआ है, जो ब्लाग के पाठकों के लिए यहाँ प्रस्तुत है। 

(दृश्यांतर, सम्पादक: अजित राय, कार्यालय-दूरदर्शन महानिदेशक, कमरा नं. 1026, बी विंग, कोपरनिकस मार्ग, नई दिल्ली-110001) Ph. : 91-11-23097513, Email : drishyantardd@gmail.com







कहानी ऐसे मिली