Sunday, October 13, 2013

मई 2013 में साउथ अफ्रिका

मई 2013 में साउथ अफ्रिका जाने का अवसर मिला। नैरोबी हवाई अड्डे पर एक अफ्रीकी मूल की महिला हंसते हुए हमलोगों के पास आयीं और मेरी पत्नी के बालों को अपने हाथ में लेकर आश्चर्य व्यक्त किया - हाय! यह असली है। उसने खींचकर कन्फर्म किया। वह तथा ट्रिप के अन्य फोटों 


नैरोबी हवाई अड्डे के लाउन्ज में 




टेबल माउंटेन जोहंस्बर्ग का रोप वे 


टेबल माउंटेन जोहंस्बर्ग का रोप वे 


टेबल माउंटेन जोहंस्बर्ग के टॉप पर पत्नी सरिता 


टेबल माउंटेन जोहंस्बर्ग के टॉप पर पत्नी सरिता 


पत्नी के सहयोग से मई भी पंहुचा टेबल माउंटेन जोहंस्बर्ग के टॉप पर


केप ऑफ़ गुड होप - समुन्द्र तट पर 


कांगो केव के रस्ते में पत्नी सरिता 


निस ना के गार्डन में 


सील साईट  का एक दृश्य 


सील आइलैंड पर विश्राम करती सील मछलियाँ 


सील आइलैंड पर विश्राम करती सील मछलियाँ 


सील आइलैंड पर पत्नी के साथ 


केप ऑफ़ गुड होप 


केप ऑफ़ गुड होप 


अफ्रीका का दक्षिण पश्चिम सीमांत केप ऑफ़ गुड होप (उत्तम आशा अंतरिम) का विहंगम दृश्य 

3 comments:

भारतेंदु मिश्र said...

बधाई हो दादा,भौजी के साथ यह सुन्दर यात्रा ..

Hindi Cinema said...

बहुत सुंदर चित्र हैं सर...

www.ratnakarart.blogspot.com said...

कहते हैं की धन कुछ भी नहीं होता ! मन होता है और जब मन होता है धन आ ही जाता है, ये सारा भ्रमण आपके मन की उपज है, मेरी पत्नी को तो जहाज़ पर बैठने में ही डरति है अब उसे कैसे और कहाँ ले जाऊं . पर आब्की जब आप घर आयें तो उन्हें समझाएं अति कृपा होगी .

कहानी ऐसे मिली